आज कल का जमाना online बहुत ज्यादा हो गया है, इसलिए हमारे पास बहुत अधिक mobile में storage नहीं होता है जिससे की हमारे mobile का storage बहुत जल्दी ही भर जाता है तो हमें उन फाइल को delete करना पड़ता है l लेकिन अब से आपको कोई भी files, photo, video etc. को delete करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Free cloud storage 100GB को किस तरह से लिया जा सकता है इसके बारे में हम इस पोस्ट में पुरे विस्तार पूर्वक नीचे बताया गया है l इस के द्वारा किसी भी फाइल फोटो video का link बना कर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं l
1. सबसे पहले Degoo Account बनाने के लिए यहाँ click करें तो आप एक Degoo app के नाम का app को इनस्टॉल कर लीजिए lFree Cloud Storage 100GB क्या है?
Cloud storage एक तरह का free cloud storage app होता है जिसमें हम अपनी किसी भी Files, photo, video, को online ही save कर के रख सकते हैं l अब जैसे कि हमारे mobile में मेमोरी कार्ड का storage होता है जैसे 16, 32, 64 GB ठीक उसी तरह cloud storage online होता है l इसका एक उदाहरण Google Drive भी होता है गूगल ड्राइव भी online cloud storage प्रदान करता है लेकिन वह सिर्फ 15 GB तक ही देता है l हम इस पोस्ट में Free Cloud Storage Capacity 100GB किस तरह से ले सकते है यह सब बताया है lHow to Get 100 GB Free Cloud Storage Degoo?
2. फिर अपने आप को register करने के लिए degoo app पर sign up करें अपने email के द्वारा या direct आप गूगल अकाउंट के साथ sign up कर सकते हैं l sign up करने के लिए अपने email id डाले और अपना मन पसंद जो आपको याद रह सके वह पासवर्ड enter करें l
3. फिर आपके email id पर degoo verify करने के लिए email भेजेगा उस इमेल के द्वारा आप अपने अकाउंट को verify जरुर कर लें l क्योंकि यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हो तो email के द्वारा ही आपका पासवर्ड recover हो सकता है l
4. फिर आपके सपने Devices, Documents, Music, Photos, Top Secret, Videos कर के फोल्डर दिखाई देंगे उनमे वो सभी item होंगे जो अपने degoo में save किए हैं l
5. तो अब degoo app में save करने के लिए plus icon पर क्लिक करें या स्क्रीन पर right से left की और scroll करें तो app का menu खुलेगा फिर "My Upload" पर क्लिक करें फिर "UPLOAD FILES" पर क्लिक करें तो + का icon show होगा फिर उस पर क्लिक करें तो आपके mobile के मेमोरी कार्ड और mobile storage को show करेगा l
6. फिर जो फाइल या photo या video को degoo app में upload करनी है उस फाइल को फोल्डर को open कर के select करें तो फाइल साइज़ के हिसाब से आपकी फाइल degoo app में upload हो जाएगी l
Free cloud storage referral Degoo Get free cloud storage 5gb
Degoo offer में आप यदि Degoo referral करके अपने रिश्तेदार या दोस्तों को referral करते हैं तो आपको extra free cloud storage 5gb मिलेगा lDegoo को referral करने के लिए degoo app का menu open करें फिर "Invite Friends" पर क्लिक करें फिर अनेक प्रकार के सोशल app शेयर करने के option होते हैं या आपके referral link को copy कर के भी शेयर करें तो भी यदि आपके उस link के द्वारा Degoo पर register करते हैं तो आपको extra 5 GB मिलेगा हर बार यह 5 GB मिला करेगा l
Conclusion
यदि आपके mobile का storage जल्दी ही भर जाता है या आप किसी को online कोई फाइल का link बनाकर शेयर करना चाहते है या अधिकतम online storage चाहते हैं तो यह Degoo app आपके लिए बहुत ही उपयोगी है l
0 Comments
If you want asking any question about our post comment here. Happy to Help