Google Drive में Download Option को कैसे Disable करें

हम अक्सर Google Drive से file को link के द्वारा शेयर करते हैं l लेकिन हमारे द्वारा share की जाने वाली file का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है l जिन्हें हम जानते हैं उन तक तो ठीक है लेकिन जिन्हें हम नहीं जानते उनको हमारे द्वारा PDF फाइल या अन्य फाइल को share करने से फाइल का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है l यदि आप google drive से कुछ ऐसा फाइल शेयर करना चाहते हो जो सिर्फ देख (Only View) सकते हैं लेकिन Download या Print नहीं होनी चाहिए तो इस पोस्ट में हम आपको Google drive से share की जाने वाली file का download button को किस तरह से disable कर सकते हैं यह सब इस पोस्ट में बताया गया है l

google drive remove download button from pdf file


1. सबसे पहले google drive में उस फाइल को select करें जिस फाइल का आपको download/print option button disable करना है l
2. फाइल को select करें तो ऊपर की साइड link शेयर करने का icon दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें l

3. फिर "Share with People and Group" के option पर क्लिक करें l

4. अब right side में setting के आइकॉन पर क्लिक करें l
5. "Disable options to Download, print and copy for commentators and viewers. " के इस option पर टिक मार्क लग रखा होगा तो tick mark को हटा दें l
5. फिर इस फाइल को link के द्वारा शेयर करने पर आपकी इस फाइल को कोई भी download या print नहीं कर पायेगा सिर्फ और सिर्फ देख सकता है आपके द्वारा दिए गए link के द्वारा देख सकता है l

Conclusion
यह feature खास वो लोग इस्तेमाल करते हैं जो यह चाहते है कि Google Drive से उनके द्वारा share की गई फाइल उदाहरण: PDF File को link के द्वारा देख सकते हैं लेकिन download/print नहीं कर वाना चाहते हैं l इसका benefits वो लोग अधिक लेते हैं जो लोग online store पर PDF File को sell कर के बेचते हैं l अगर आप भी online store पर free में PDF File sell करना चाहते हैं तो हमारी Free Create Online Store with Instamojo Sell Product Online को देख सकते हैं l

Post a Comment

0 Comments

Join Share Market Best Telegram channel 🤑